आगरालीक्स…श्रीहरि के दर्शन कर निहाल हुए भक्त…सात कोस की दुग्ध परिक्रमा लगाई. छप्पन भोग महोत्सव में उमडी श्रद्धा.
दुग्ध परिक्रमा के साथ शुरू हुआ महोत्सव
प्रातः दुग्ध परिक्रमा के साथ प्रारम्भ हुए दिव्य छप्पन भोग महोत्सव का समापन शयन आरती के साथ हुआ। एक ओर जहां श्रीहरि के मनमोहक दर्शन को भक्त ललायित थे वहीं भंडारे का प्रसाद पाकर निहाल हुए। कुछ ऐसा ही नजारा था श्री गिर्राज जी सेवा मंडल द्वारा गोवर्धन तलहटी स्थित श्री शरणानंद जी आश्रम बड़ी परिक्रमा मार्ग में आयोजित द्वादश दिव्य छप्पन भोग महोत्सव का। जहां आगरा से पहुंचे मंडल के सदस्यों व शहरवासियों के भक्तिमय जयकारों से समूचा प्रांगण गुंजायमान हो उठा।
सात कोस तक लगाई परिक्रमा
मंडल के सदस्यों में प्रातः श्रीगिरार्ज जी महाराज की सात कोस की दुग्ध परिक्रमा लगाई। गोविन्दाभिषेक कार्यक्रम का शुभारम्भ काष्णि गुरु श्री सुमेधानंद जी महाराज, श्री हरिओम जी महाराज, मार्गदर्शक कपिल नागर, संस्थापक नितेश अग्रवाल, अध्यक्ष श्याम माहेश्वर, महामंत्री रविन्द्र गोयल, मयंक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। सैकड़ों भक्तों ने छप्पन भोग के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। संध्या काल में भक्तों ने भजन संध्या का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन शयन आरती के साथ हुआ।
गिरार्ज जी महाराज का श्रंगार मथुरा द्वारिकाधीश मंदिर के शरद मुखिया जी ने किया। भंडारे की व्यवस्था नीरज अग्रवाल, अजय सिंघल, पवन अग्रवाल ने सम्भाली। साधू सेवा पुनीत अग्रवाल, देवकी नन्दन, विकास जैन, विशाल अग्रवाल आदि ने की।