Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham can come to Agra. Shrimankameshwar Ramlila Mahotsav will be held from 3rd to 13th October…#agranews
आगरालीक्स…आगरा आ सकते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री. 3 से 13 अक्टूबर तक होगा श्रीमनःकामेश्वर रामलीला महोत्सव (Ramleela Mahotsav Agra)
एक बार फिर से शहर के निकट स्थित गढ़ी ईश्वरा, दिगनेर की सड़कें जगमग होंगी। एक बार फिर राम दरबार सजेगा और मार्ग में राम बरात भी निकलेगी। बस प्रशासन प्रयास करे और आस्था के इस समागम में सहयोग को आगे आए। इस मांग के साथ श्रीमनः कामेश्वर रामलीला महोत्सव के लिए आम सभा रखी गयी। (Dhirendra Shashtri in Agra)
शुक्रवार को रावतपाड़ा स्थित श्रीमनः कामेश्वर मंदिर परिसर में रामलीला महोत्सव के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। महंत योगेश पुरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर पर 3 से 13 अक्टूबर तक श्रीमनः कामेश्वर रामलीला महोत्सव का आयोजन होगा। गढ़ी ईश्वरा, दिगनेर, शमशाबाद स्थित श्रीमनः कामेश्वर बाल विद्यालय पर रामलीला मंचन होगा। वृंदावन के कलाकार पावन गाथा का मंचन करेंगे, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों के साथ शहरवासी भी उत्साहित हैं।
मंदिर मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि दशकों से रामलीला महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र विशेष का विकास रहा है। ग्रामीण आंचल में रामलीला का भव्य आयोजन स्थानीय लोगों में भी विकास की आस जगाता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि आयोजन सुव्यवस्थित हो सके, इसके लिए स्थानीय व्यवस्थाएं सुधारे और सड़क, बिजली के तार आदि की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करे।
हरिहर पुरी ने आगे कहा कि आठ अक्टूबर को राम बारात निकालने का विचार है, जिसमें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को आमंत्रित किया जाएगा। आम सभा का समापन प्रसादी के साथ हुआ। प्रसादी सेवा शिवम गुप्ता और सरोज गुप्ता की ओर से रही। इस अवसर पर बंटी ग्रोवर, संध्या बैनर्जी, राहुल चतुर्वेदी, मनोज शर्मा (संस्थापक पापा संस्था), सुधीर यादव, लिली गोयल, गौरव गौतम (संस्कृत भारती), निशांत सिकरवार, राजेश गर्ग, योगेश शर्मा, लक्ष्मीकांत आदि उपस्थित रहे। (bageshwar dham)
दस दिन तक होगा श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ
शारदीय नवरात्र प्रतिपदा से श्रीमनःकामेश्वर रामलीला महोत्सव आरंभ होगा। दस दिवसीय आयोजन का आरंभ द्वार, वेद, देव, वेदी पूजन से होगा। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ व रुद्राभिषेक होंगे।
इंग्लैंड में जीवंत हो रहा रामयुग
श्रीमनःकामेश्वर मंदिर परिवार की बिटिया संध्या बैनर्जी इंग्लैंड के साउथ हैम्पटन में निवास करती हैं। जहां रहते हुए विगत कई वर्षों से वे स्थानीय छात्र छात्राओं और गृहणियों के साथ मिलकर हर वर्ष दो दिवसीय राम लीला का मंचन अयोजित करती हैं। संध्या बैनर्जी ने बताया कि विदेशी धरती पर सनातन संस्कृति को जीवंत करना सौभाग्य की बात है। राम लीला मंचन में भारतीय और विदेशी लोग उत्साहित होकर सहभागिता करते हैं साथ ही सनातन संस्कृति का अभिनय के दौरान ध्यान भी रखते हैं।