Diabetes Day 2022 : Know about normal sugar level #agra
आगरालीक्स …आज डायबिटीज डे है, शरीर में शुगर यानी चीनी का स्तर कितना होना चाहिए, बिना खाना खाए और खाना खाने के बाद। ये एचबीएवनसी क्या है।

डायबिटीज को लोग जानने लगे हैं लेकिन अभी भी कई तरह के भ्रम हैं। शरीर को काम करने के लिए एनर्जी की जरूरत होती है यह कार्बोहाइड्रेड से मिलती है और मीठे खाद्य पदार्थों से कार्बोहाइड्रेड मिलता है, यह छोटे छोटे टुकड़ों में टूटकर शरीर की कोशिकाओं तक पहुंचता है। इसे तोड़ने का काम पेनक्रियाज द्वारा किया जाता है, पेनक्रियाज ठीक से शुगर को छोटे छोटे टुकड़ों में न तोड़ पाए तो शुगर का स्तर खून में बढ़ने लगता है और यह जब सामान्य से अधिक हो जाए और लगातार अधिक बना रहे तो डायबिटीज की बीमारी हो जाती है।
शुगर का सामान्य स्तर बिना खाना खाए 100 से कम 70 से 130 तक हो सकता है
खाना खाने के दो घंटे बाद शुगर का स्तर 120 से 150 तक, 180 से कम हो सकता है
एचबीएवन सी तीन महीने का शुगर के स्तर का औसत होता है 6.5 से कम शुगर कंट्रोल है
7 से अधिक शुगर अनकंट्रोल