Diamond ring stolen from five start hotel of Agra
आगरा के एक पंचतारा होटल में दिल्ली निवासी अभिनव सिंघल अपने परिवार के साथ शनिवार को आए थे। वे होटल के रुम नंबर 106 में ठहरे थे। उन्होंने अपनी हीरे की अंगूठी कमरे के डिजिटल लाॅकर में रख दी और ताज का दीदार करने चले गए। रविवार को होटल से चेकआउट करते समय उन्होंने डिजिटल लाॅकर खोला तो उसमें अंगूठी नहीं थी। इसे देख उनके होश उड गए। इसकी शिकायत थाना सदर पुलिस से की गई है। मगर अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ( लिखित शिकायत न होने के चलते होटल का नाम नहीं लिखा गया है।)