India ‘Sixer’ world cup winning on Pakistan
आइसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के सबसे बड़े मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 76 रनों से जीत दर्ज करके विजयी छक्का लगाया है। यानी विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ये भारत की छह मैचों में छठी जीत रही और पाकिस्तान एक बार फिर इस हार के सिलसिले को तोड़ने में असफल रहा। ये रनों के मामले में विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत भी साबित हुई। इससे पहले सबसे बड़ी जीत भारत ने 1999 विश्व कप में हासिल की थी जब भारत ने 47 रनों से मैच जीता था। भारत ने इस मैच में 301 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में 224 के स्कोर पर ही सिमट गई। शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (107) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।