आगरालीक्स…आगरा के सुई जेनरिस कंसल्टिंग में हुई म्यूचुअल फंड, एसआईपी और शेयर मार्केट पर चर्चा. कोटक म्युचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने दीं कई जानकारियां
आगरा के अग्रणी वित्तीय सलाहकार मैसर्स सुई जेनरिस कंसल्टिंग के कार्यालय में म्युचुअल फंड, एसआईपी व शेयर मार्केट पर चर्चाएं व विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम में कोटक म्युचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह का आगमन हुआ, जिनके द्वारा लघु, मध्यम वाणिज्य उद्योग से संबंधित सरकारी सब्सिडीज और प्रोत्साहन के संबंध में विचार विमर्श किया गया और कई अहम जानकारियां भी दी गईं.
एड० नितेश अग्रवाल ने जीएसटी के संबंध में, सीए प्रणव बंसल ने कॉरपोरेट गवर्नेंस के संबंध में विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सुई जेनरिस के संस्थापक सीए क्षितिज अग्रवाल के साथ, सीए अंकित अग्रवाल, आदित्य बंसल, कप्तान सचिन, सीए श्रेयांश जैन, अंकुर मित्तल आदि उपस्थित रहे।