आगरालीक्स…शादी की दूसरी सालगिरह पर हुई तीसरे शख्स की एंट्री. टूटने पर आ गया पति—पत्नी के शादी का बंधन
आगरा मंडल के फरह थाना क्षेत्र में एक युवक की करतूत के कारण महिला और उसके पति के बीच ऐसा विवाद हुआ कि शादी टूटने की स्थिति में आ गई है. महिला के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना फरह में तहरीर देकर धमकी, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
ये है मामला
मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति के अनुसार उसकी बेटी की शादी की दूसरी सालगिरह बीते 16 अप्रैल को थी. दामाद और बेटी ने इसके फोटो फेसबुक पर डाले. लेकिन फेसबुक पर डाले गए इन फोटो पर योगेंद्र नाम के युवक ने अभद्र टिप्पणी कर दी. मामला कुछ ज्यादा पर्सनल होने के कारण 19 मई को उनके दामाद ने उनकी बेटी को घर से निकाल दिया और मायके छोड़ गया. बेटी की खातिर वह अपने रिश्तेदारों को लेकर आरोपी योगेंद्र के घर पहुंचे और उसके पिता से शिकायत की.
लेकिन आरोप है कि पिता—पुत्र और दो अन्य ने उन्हें गालियां दीं और तमंचे के बल पर धमकाया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस का कहना हैकि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.