आगरालीक्स…अजीब मामला….कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर दो लोग भिड़े. पुलिस तक पहुंचा मामला लेकिन समाधान हुआ मंदिर में जाकर….पढ़ें पूरी खबर
यूपी के एटा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में ऐसा विवाद हुआ कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. इधर मामले को लेकर पुलिस भी हैरान रह गई. आखिरकार पुलिस ने भी इस मामले का समाधान मंदिर में जाकर निकाला. यहां दोनों पक्षों को कुत्ते का मालिक होने की कसम खिलाई जिसमें एक पक्ष ने कसम खा ली जबकि दूसरे ने कसम नहीं खाई. पुलिस ने मंदिर में कसम खाने वाले व्यक्ति को कुत्ता सुपुर्द कर दिया.
अलीगंज का मामला
रविवार को कायमगंज फर्रूखाबाद के रहने वाले उमेश सक्सेना ने अलीगंज कोतवाली पुलिस में शिकायत की कि उनका कुत्ता आठ महीने पहले घर से गायब हो गया था. अब यह कुत्ता अलीगंज के ग्राम फरसोनी में रहने वाले धर्मपाल सिंह के यहां पर है. इस पर पुलिस ने धर्मपाल सिंह को कुत्ते के साथ थाने बुलाया. यहां दोनों पक्षो से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने—अपने तर्क दिए. धर्मपाल सिंह का कहना था कि उसने कुत्ता खरीदा है. वहीं उमेश सक्सेना का कहना था कि यह उनका खोया हुआ कुत्ता है. पुलिस भी इस मामले को लेकर अचरज में आ गई. खैर इसका समाधान निकालने के लिए पुलिस ने दोनों के सामने प्रस्ताव रखा कि जो भी मंदिर में कसम खा लेगा, कुत्ता उसको दे दिया जाएगा. इस पर मंदिर में धर्मपाल सिंह ने कसम खा ली लेकिन उमेश सक्सेना ने कसम नहीं खाई. इसके बाद पुलिस ने कुत्ते को धर्मपाल सिंह को सौंप दिया.