आगरालीक्स…आगरा के जिला कारागार में हुआ दिव्य हवन.कोरोना काल में लोगों के बचाव के लिए की गई प्रार्थना.
आगरा के जिला कारागार में आज सामर्थ्यवान दिव्यांगों की नई दिशा व कल्याणम फाउंडेशन के तत्वधान में एक दिव्य हवन आयोजित किया गया. मनीष शर्मा पंडित हवन कर्ता ने बताया— कि यह हवन इस कोरोना काल में लोगों के बचाव और उनकी प्रार्थना के लिए किया जा रहा है. यह हवन इस कोरोना कॉल में श्री हनुमान जी से प्रार्थना करने के लिए प्रारंभ किया गया है. यह दिव्य हवन 108 बार करने है और आज यह उसी श्रंखला में 30वाँ हवन जिला कारागार में किया गया है. पंडित मनीष शर्मा ने बताया की यह हवन श्री हनुमान चालीसा के 11 पाठ के साथ किया जाता है. हवन में मौजूद प्रतिमा भार्गव जी ने बताया— कि यह दिव्य हवन हमारे जीवन में सभी संकटों से बचाने के लिए है और रोगों से दूर रखने के लिए है. हवन में पंडित मनीष शर्मा, प्रतिमा भार्गव, जेलर वी.के. गौतम जी, डिप्टी जेलर हरिवंश पांडेय जी, पंडित दिनेश शर्मा आचार्य विश्व मोहन कौशिक जी मुख्य रूप से मौजूद रहे.