आगरालीक्स..आगरा में इस बार दिवाली पर लीजिए 30 हजार रुपये किलो वाली मिठाई का स्वाद. ब्रज रसायनम लेकर आया दिवाली स्पेशल..जानिए क्या है खास और क्यूं है इतनी महंगी…
कीमत सुनकर चौंक जाएंगे
दिवाली पर हर कोई चाहता है कि चलो कुछ मीठा हो जाए..ये एक ऐसा पर्व है जिसमें हर किसी के घर में आपको मिठाई खाने को जरूर मिल जाएगी. इन मिठाइयों की कीमत के बारे में भी आप जानते होंगे. हजार से दो हजार रुपये किलो तक की मिठाइयों के बारे में आपने सुना भी होगा और उनका स्वाद भी लिया होगा लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि इस मिठाई की कीमत 30 हजार रुपये किलो है, तो ये सुनकर आप निश्चित ही चौंक जाएंगे. आपके मन में एक ही पल में तरह—तरह की जिज्ञासाएं सामने आ जाएंगी कि आखिर इस मिठाई में ऐसा क्या है और इसका स्वाद कैसा होगा जिससे कि इसकी कीमत 30 हजार रुपये किलो है.
ब्रज रसायनम लेकर आया अनोखा स्वाद
जी हां, आगरा में इस बार दिवाली पर 30 हजार रुपये किलो वाली मिठाई कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. आगरा के नेहरू नगर और फतेहाबाद रोड स्थित ब्रज रसायनम पर 30 हजार रुपये किलो वाली मिठाई इस समय कस्टमर्स के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. ये मिठाई यहां पर गोल्ड फ्लॉवर और गोल्ड कलश हैं. ब्रज रसायनम के मालिक तुषार गुप्ता का कहना है कि आगरा में मिठाई खाने के शौकीनों के लिए हमने कुछ नया और आकर्षित करने वाला किया है. इस मिठाई की खासियत ये है कि इसे 24 कैरेट के सोने की परतें लगाई गई हैं. यही नहीं इन मिठाइयों के अंदर उच्च क्वालिटी वाला पिशोरी पिस्ता, मामरा बादाम और बेबी सैफरोन का यूज किया गया है. उन्होंने बताया कि ये मिठाई आर्डर पर ही तैयार की जा रही है. आगरा में ये अभी तक की सबसे महंगी मिठाई है जो कि खास दिवाली पर कस्टमर्स के लिए तैयार की गई है.
- 30 October 2021 Agra News
- 30 Thousand rs. kg sweets in agra
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra update news
- Brij bhog agra
- Brij rasayanam agra
- diwali special sweets in agra
- Diwali Special: Enjoy the taste of sweets worth 30 thousand rupees a kg in Agra..#agranews
- Gold sweets in agra