धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। इस तिथि को वे समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे। उनके हाथ में अमृत कलश था। भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के जनक हैं। वे समस्त रोग, शोक आैर संताप का निवारण कर देते हैं। धनतेरस के दिन उनका पूजन करने से आरोग्य, सुख, समृद्घि आैर दीर्घायु की प्राप्ति होती है। सोमवार को नेशनल मेडिकोज आॅर्गेनाइजेशन आगरा के डॉक्टरों ने भगवान धन्वंतरि की पूजा की, साथ ही अपने और मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की।आॅथोडोक्स हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ जेएन टंडन, पवन गुप्ता, डॉ सुनील शर्मा, डॉ अनुपम गुप्ता, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ एमएल पुरसनानी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
Leave a comment