
कंपनी डॉक्टर सोप व डिटर्जेंट का उत्पादन करती है। रीयल एस्टेट सेक्टर का काम करने के अलावा कंपनी का सार्वजनिक निर्गम भी है। आयकर आगरा, कानपुर और नोएडा कार्यालय के लगभग 150 अधिकारियों द्वारा बुधवार सुबह नौ बजे से शुरू हुई छापे की कार्रवाई गुरुवार शाम चार बजे तक चली। कंपनी के संजय प्लेस, ग्वालियर व दिल्ली स्थित कार्यालय, मालनपुर भिंड व धौलपुर, आगरा के लोहामंडी स्थित गोदाम, अरतोनी स्थित फैक्ट्री, जयपुर हाउस, भरतपुर हाउस और सूर्यनगर स्थित घरों पर एक साथ चली। इस दौरान सोप कंपनी की खरीद-फरोख्त के सभी दस्तावेज चेक हुए। बिक्री, खर्चे और लाभ को देखा गया। कंप्यूटर हार्ड डिस्क की जांच हुई। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जांच में कई तथ्यों को छिपाया गया। इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर अशोक जैन, महेंद्र जैन और प्रमोद जैन आदि के बयान दर्ज किए गए।
Leave a comment