जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 107 में वेद प्रकाश रहते हैं। वेद प्रकाश पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने 12वीं में पढ़ने वाले अपने बेटे से धनतेरस पर कार दिलाने का वादा किया था। लेकिन धनतेरस से पहले ही उन्होंने बेटे को कार दिलाने से मना कर दिया। इस पर बेटा नाराज हो गया। बताया जाता है कि डॉक्टर वेदप्रकाश के एक रिश्तेदार शहर के सिकंदरा थानाक्षेत्र स्थित फैक्टरी एरिया में पुष्पांजलि आशियाना में रहते हैं। डॉक्टर का बेटा यहां आ गया। उसने यहां आकर बाईपास रोड स्थित एक कार शोरूम से टेस्ट ड्राइव के लिए एक इको स्पोर्ट्स कार मंगवाई। शोरूम के कर्मचारी टेस्ट ड्राइव के लिए कार को लेकर वहां पहुंच गए। डॉक्टर का बेटा कार को टेस्ट ड्राइव करने के लिए ले गया। लेकिन जब वह कुछ देर तक वापिस नहीं आया तो रिश्तेदार के घर पर मौजूद शोरूम के कर्मचारी परेशान होने लगे। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो कर्मचारियों ने इसकी सूचना शोरूम मालिक और प्रबंधन को दी। थोड़ी देर बाद ही मौके पर वह भी पहुंच गए। उन्होंने तुरंत ही घटना की सूचना थाना सिकंदरा में दर्ज कराई। बहरहाल सिकंदरा पुलिस ने डॉक्टर के रिश्तेदारों से पूछताछ के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। कार वापस आते ही शोरूम मालिक और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। पुलिस आरोपी से अभी और पूछताछ कर रही है।
Leave a comment