
आगरा के पूर्व विधायक चौधरी उदयभान सिंह द्वारा 15 वर्षों से दिवंगत बेटे चौधरी मंजीत सिंह की स्म्रति में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सेवाएं देने वाले डॉक्टर और समिति के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सोमवार को नौंवामील, मलपुर के शांति देवी कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
दो बार मंच पर पहुंचा, काले चश्मे में नहीं देख सके पुलिस वाले
राज्यपाल के आने के बाद स्वागत के लिए समिति के सदस्यों को मंच पर बुलाया गया। महावीर सिंह भी मंच पर पहुंचे, उनके बगल में पिस्टल लगी हुई थी, लेकिन किसी की नजर नहीं पडी, इसके बाद उन्हें सम्मानित करने के लिए मंच पर दोबारा बुलाया गया। सुरक्षा को लेकर आयोजन समिति से नोंकझोक करने वाले पुलिस अधिकारी काला चश्मा लगाए हुए थे, उनकी नजर महावीर सिंह की पिस्टल पर नहीं गर्इ्।
महिला एसआइ ने देखी पिस्टल
मंच से नीचे उतरते ही महावीर सिंह अपनी पिस्टल को सही करने लगे, इस पर एक महिला एसआइ की नजर पड गई, वह उसे एक तरपफ ले गईं, पिस्टल की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी आ गए और पिस्टल जब्त करने के बाद महावीर सिंह को पकड लिया।
मंच पर की गई चेकिंग
सुरक्षा में चूक की सूचना मिलते ही राज्यपाल की सुरक्षा में लगे कर्मी आ गए और चेकिंग शुरू कर दी, डॉक्टरों को दिए गए प्रशस्ति पत्र की भी जांच की गई।
Leave a comment