Donation of 5.45 crores to Kashi Vishwanath temple in the month of April for the first time in history, what is special in the temple
लखनऊलीक्स…काशी-विश्वनाथ मंदिर में इतिहास में पहली बार अप्रैल में 5.45 करोड़ रुपये का दान मिला है। जानिये देश में किस मंदिर को सर्वाधिक दान।
अप्रैल माह में दिल खोलकर किया गया दान
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के इतिहास में यह पहली बार है, अप्रैल माह इतना दान मिला है, जो इतिहास में अपने आप में एक रिकॉर्ड है। श्रद्धालुओँ द्वारा मंदिर के निर्माण के बाद पहली बार दिलखोलकर दान किया गया है।
बाबा का दरबार स्वर्णमयी बनाने को एक श्रद्धालु ने महाशिवरात्रि पर 120 किलो सोना
इससे पूर्व बाबा के दरबार को स्वर्णमयी बनाने के लिए महाशिवरात्रि पर दक्षिण भारत के एक श्रद्धालु ने मंदिर को 120 किलो सोना दान किया था।
बाबा के दरबार में दान की व्यवस्था
मंदिर प्रशासन ने दान के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है। साथ ही मंदिर में भी दान देने की व्यवस्था की गई है। दान की रसीद भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से दी जाती है।
-मंदिर के शीर्ष छत्र के दर्शन से पूरी होती हैं।
-मान्यता है पृथ्वी पर सूर्य की पहली किरण काशी पर पड़ी थी।
-कई बार मंदिर का निर्माण किया जा चुका है।
देश के प्रमुख मंदिर जहां सबसे ज्यादा दान
-सिद्ध विनायक मंदिर मुंबई- 25 हजार से दो लाख प्रतिदिन, सालाना आय 48 करोड़ से 125 करोड़।
-पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल- रोजाना लाखों रुपये का चढ़ावा। भगवान विष्णु की मूर्ति ही 500 करोड़ की।
–तिरुमाला तिरुपति वेंकेटेश्वर मंदिर, आंध्र प्रदेश- मंदिर को सालाना 650 करोड़ का दान, 75 करोड़ के बिक जाते हैं लड्डू।
-साईंबाबा धाम शिरड़ी- सालभर के चढ़ावे से 360 करोड़ रुपये की आमदनी होती है।
वैष्णोदेवी मंदिर जम्मू- मंदिर को सालाना दान में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलते हैं।