आगरालीक्स …आगरा सपा का गधा कांड ट्रेंड कर रहा है, सपा की एक महिला कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के विरोध के लिए दो गधे किराए पर लिए, किराया नहीं दिया, मामला थाने तक पहुंच गया। सपा के जिला मीडिया प्रभारी मदन मोहन शर्मा ने गधा स्वामी को अपनी तरफ से रुपये दिए और महिला कार्यकर्ता द्वारा की गई गलती के लिए माफी मांगी, इसके बाद ही मामला शांत हो सका।
सोमवार दोपहर को सपा नेताओं ने हरीपर्वत चौराहे पर पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि का विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शन में एक सपा नेत्री भी पहुंच गई, मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने एमडी जैन इंटर कॉलेज के बाहर खडे गधा स्वामी से बात की, उनके पास दो रुपये थे। उनसे कहा कि गधे को प्रदर्शन में शामिल करने के लिए 500 500 रुपये देंगे, इस पर गधा स्वामी तैयार हो गया, उसे एक हजार रुपये मिलने थे। वह प्रदर्शन में साथ साथ चला, गधे पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों के विरोध के लिए पोस्टर भी लगा दिए गए।
गायब हो गई महिला पदाधिकारी
प्रदर्शन समाप्त होने पर मीडिया में बयान देने के बाद महिला पदाधिकारी गायब हो गई, गधा स्वामी को सर्दी में पसीना आ गया, उसके लिए एक हजार रुपये बहुत थे। गुस्से में गधा स्वामी थाना हरीपर्वत पहुंच गया और पुलिस में शिकायत करने लगा। मामला बढने पर मीडिया कर्मी भी पहुंच गए।
गधा स्वामी से मागी माफी
विरोध प्रदर्शन के बाद सपा के पदाधिकारी चले गए थे, गधा स्वामी के थाने पर पहुंचने की जानकारी होने पर जिला मीडिया प्रभारी मदन मोहन शर्मा पहुंच गए। मीडिया कर्मी भी मौजूद थे, कई दिनों से सीएम अखिलेश यादव के समर्थन में अलग अलग तरह से प्रदर्शन कर रहे मदन मोहन शर्मा भी इस ओच्छी हरकत से असहज महसूस करने लगे। उन्होंने महिला कार्यकर्ता द्वारा की गई गलती के लिए माफी मांगी, गधा स्वामी को रुपये दिए, इसके बाद वह थाने से चला गया।
Leave a comment