
चिकित्सक के खाली घर के सामने खड़ी की कार
जिस जगह पर संदिग्ध कार खड़ी थी, वह एक चिकित्सक का मकान है, जो कि मंगलवार को बाहर गए हुए थे। उससे लगे प्लॉट में मंदिर बना हुआ है, जिसमें रहने वाले बुजुर्ग दंपति अधिवक्ता प्रवीन गुलाटी के रिश्तेदार हैं। मंदिर पर दोपहर को ताला लगा था। कॉलोनी में भी यही हाल था।
-अधिवक्ता ने दोपहर 2.53 बजे घर पहुंच पत्नी के मोबाइल पर फोन किया, अंदर से दरवाजा नहीं खुला।
– दोपहर 3.12 बजे एक व्यक्ति कार के पास पहुंचा, संभवत: वह अधिवक्ता के घर में आने पर कपड़े बदलकर भागा होगा।
कातिल की नौ नंबर की चप्पल
कत्ल की जगह एक नौ नंबर की चप्पल पड़ी मिली। यह कातिल की होने की आशंका जताई जा रही है। रमा के संघर्ष के दौरान संभवत: यह उतरी होगी।
Leave a comment