आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी और उसकी पत्नी की बेरहमी से हत्या. खून से लथपथ पड़े मिले दोनों के शव. डबल मर्डर से फैली सनसनी…वीडियो में देखें पुलिस ने क्या कहा…पढ़ें पूरी खबर
आगरा में रविवार को गल्ला व्यापारी और उसकी पत्नी की बेरहमी से हत्या की घटना ने सनसनी फैला दी. मामला पिनाहट के मोहल्ला मार का है. यहां 72 वर्षीय सुरेश चंद्र गुप्ता पुत्र वासुदेव गुप्ता अपनी पत्नी 65 वर्षीय कृष्णा देवी के साथ रहते हैं. इनका इकलौता बेटा दिलीप गुप्ता अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आगरा में अपना व्यापार करता है. इधर पिनाहट में सुरेश चन्द्र गुप्ता गल्ला आढ़त का व्यापार करते हैं. शनिवार को सुरेशचन्द्र गुप्ता अपने बेटे दिलीप से मिलने के लिए आगरा गए थे और पिनाहट वापस शाम को करीब साढ़े चार बजे लौटे. यहां उनहोंने अपनी मिल और दुकान को खोला और करीब तीन घंटे तक बैठे. शाम साढ़े सात बजे मिल और दुकान को बंद करके घर चले गए.
रविवार दोपहर को घर में पड़े मिले शव
रविवार को सुबह से ही पति—पत्नी घर से बाहर नहीं निकले. दोपहर तक घर में से कोई हलचल और किसी के बाहर न होने पर कुछ पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने घर में जाकर देखा तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. घर के अंदर प्रथम तल पर बने कमरे में व्यापारी सुरेशचंद गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. यह देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया और डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. सूचना पर कस्बा के दर्जनों व्यापारी भी आ गए और पुलिस भी पहुंच गई.
एसएसपी भी पहुंचे मौके पर
डबल मर्डर की सूचना पर एसपी पूर्वी सोमेंद्र सिंह मीणा, थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ गए और पूरे मामले की जानकारी की. मृतक पति—पत्नी के गले पर निशाल पाए गए हैं. घर का सामान पूरा बिखरा पड़ा हुआ था और अलमारी वगैरह सब बिखरी पड़ी थी. मौके पर एससपी प्रभाकर चौधरी भी पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर लूटपाट कर व्यापारी दंपत्ति की डबल हत्या को अंजाम देने की आशंका जताई गई है. फिर भी पुलिस बारीकी से पूरे मामले की जानकारी कर रही है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक विभाग की टीम भी पहुंच गई और साक्ष्य जुटाए हैं. एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन कर डबल हत्या मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.