अंबेडकर विवि प्रशासन ने प्राइवेट फॉर्म के लिए विवि परिक्षेत्र के आठ जिलों में 76 केंद्र बनाए गए हैं, इन पर ही छात्रों के ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद फीस जमा होगी। मंगलवार से बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष संस्थागत के साथ प्राइवेट फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बीए के प्राइवेट फॉर्म के लिए 38 केंद्र, एमए प्राइवेट के लिए 25 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, बीकॉम प्राइवेट के लिए 13 और एमकॉम प्राइवेट के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर मंगलवार से प्राइवेट छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। फीस भी केंद्रों पर ही जमा होगी और प्राइवेट छात्रों के लिए यही परीक्षा केंद्र भी होंगे। केंद्रों की सूची विवि की नई वेबसाइट पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डीबीआरएयूएएईएमएस डॉट इन अपलोड कर दी गई है।
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष – 12 मार्च (17 मार्च तक जमा करनी होगी हार्ड कॉपी )
बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय और तृतीय, एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष- 20 मार्च (25 मार्च तक जमा करनी होगी हार्ड कॉपी)
प्राइवेट परीक्षार्थियों की अंतिम तिथि- अभी निर्धारित नहीं। लाग इन करें ListOfPrivateCollege
Leave a comment