आगरालीक्स… आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि में नए कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है। विवि के कुलपति प्रो मोहम्मद मुजम्मिल की जगह कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरविंद दीक्षित को कुलपति बनाया गया है।
विवि के कुलपति प्रो मोहम्मद मुजम्मिल का कार्यकाल खत्म हो गया था, राज्यपाल राम नाईक ने उनका कार्यकाल पहले तीन महीने के लिए बढाया था, इसके बाद तीन दिसंबर को दीक्षांत समारोह में एक महीने के लिए कार्यकाल बढा दिया था। मंगलवार को कुलाधिपति कार्यालय द्वारा डॉ अरविंद दीक्षित को अंबेडकर विवि का कुलपति बनाया गया है।
डॉ अरविंद दीक्षित होंगे विवि के 45 वें कुलपति
विवि के 44 वें कुलपति प्रो मोहम्मद मुजम्मिल बने थे, उन्होंने 20 मई 2013 को कार्यभार ग्रहण किया था, उनसे पहले प्रो डीएन जौहर विवि के कुलपति थे और उन्होंने सात जनवरी 2011 में ज्वाइन किया था। अब डॉ अरविंद दीक्षित विवि के 45 वें कुलपति होंगे।
विवि के नए कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित को एक सप्ताह बाद ज्वाइन करना है। अभी वे विक्रमजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज कानपुर में केमिस्ट्री विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के 2003 से 2007 तक सदस्य रह चुके हैं। उन्हें एक सप्ताह में विवि में ज्वाइन करना है।
विवि को सुधारना है बडी चुनौती
अंबेडकर विवि को सुधारना बडी चुनौती है। बीएड फर्जीवाडे में विवि को बडी कार्रवाई करनी है, इसके साथ ही पिछले कई सालों के परीक्षाफल भी अधूरे हैं। इन्हें पूरा करना भी विवि के लिए चुनौती बना हुआ है। विवि में समय से परीक्षाएं और परीक्षाफल तैयार नहीं हो रहा है। इसे भी ढर्रे पर लाना विवि के नए कुलपति के लिए चुनौती होगा।
विवि के शिक्षक भी लगे थे कुलपति की लाइन में
कुलपति बनने की लाइन में विवि के शिक्षक भी लगे हुए थे, इसके लिए भाजपा और संघ से भी नजदीकी बढाई गई थी। नए कुलपति की नियुक्ति भी भाजपा कनेक्शन से जोडकर देखी जा रही है, इस तरह की चर्चाांए विवि में हो रही हैं।
Leave a comment