आगरालीक्स ….आगरा के आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह की गोल्डन गर्ल बनेंगी एमबीबीएस की छात्रा हुमा जफर, , 13 अप्रैल को दीक्षांत समारोह में मिलेंगे 12 मेडल।
आगरा के आंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को मेडलों से सम्मानित किया जाएगा। विवि ने 146 मेडल की सूची जारी की है। इस सूची पर छात्र आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।
हुमा जफर को मिलेंगे 12 मेडल
आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा मेडल से हुमा जफर को सम्मानित किया जाएगा। एमबीबीएस के छात्र हुमा जफर को 11 स्वर्ण और एक रजत मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इस बार भी एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्र सबसे अधिक मेडल प्राप्त करने से रह गए हैं।