आगरालीक्स ..आगरा के डॉ आंबेडकर विवि के आवासीय संस्थान और आगरा कॉलेज, सेंट जोंस कॉलेज, बीडी जैन में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त है, विवि की वेबसाइट पर वेब रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है।
आगरा के विवि के आवासीय संस्थान और कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, यह छठ चरणों में होगी। 31 अगस्त अंतिम तिथि है।
पहला चरण पंजीकरण है, दूसरा फीस, तीसरा फॉर्म भरना, चौथा कोर्स का चयन करना, पांचवा पंजीकरण फॉर्म प्रिंट करना व छठवां कालेज में रिपोर्ट करना है।कालेजों को अपने यहां आने वाले हर विद्यार्थी की जानकारी विवि की वेबसाइट पर अपडेट करनी है।