Dr BR Aambedkar University Convocation 2023 : Rehearsal on 12th April #agra
आगरालीक्स …..आगरा के आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह का रिर्हल 12 अप्रैल को होगा, इसके लिए मेडल विजेताओं को भी बुलाया गया है।

आगरा के आंबेडकर विवि का 88 वां दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को है, इसके लिए तैयारी चल रही है। 123 मेडल दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे। इससे एक दिन पहले 12 अप्रैल को विवि के खंदारी परिसर में दीक्षांत समारोह स्थल पर रिर्हसल होगा।
86 छात्र छात्राओं का मिलेंगे 123 मेडल
आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में 123 मेडल दिए जाएंगे। कई मेडल एक से अधिक छात्रों को दिए जाने हैं। इस तरह 86 छात्र छात्राओं को विवि के दीक्षांत समारोह में 123 मेडल दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी।