World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra Weather Forecast for 10th April 2023 #agra
आगरालीक्स ….आगरा में अब लू के थपेड़ों के लिए तैयार हो जाएंगे, जानें आज कैसा रहेगा मौसम।

आगरा में दिन का तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच चुका है, सोमवार सुबह से ही गर्मी है। तेज धूप निकल रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में धूप और तेज हो जाएगी। इससे तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है।
तीन दिन लू का अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से लू चलेगी, तीन दिन के लिए लूट का अलर्ट जारी किया गया है। इससे दिन का तापमान और बढ़ जाएगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
10-Apr 20.0 38.0 Clear sky
11-Apr 20.0 38.0 Strong surface winds during day time
12-Apr 21.0 39.0 Strong surface winds during day time
13-Apr 21.0 39.0 Strong surface winds during day time
14-Apr 22.0 40.0 Mainly Clear sky
15-Apr 22.0 40.0 Mainly Clear sky