Mathura News : Two Devotees died during Radhaashtami celebration in
Dr BR Ambedkar Univ Exam Form Filling date extended
अव्यवस्थाओं के चलते डाॅ भीमराव अंबेडकर विवि के परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम दिन बढा दी गई है। संस्थागत बीए, बीएससी, बीकाॅम प्रथम वर्श के छात्रों के परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च थी, अब इस तिथि को बढाकर 16 मार्च करने की तैयारी चल रही है। इसकी औपचारिक घोषणा विवि प्रशासन द्वारा गुरुवार को की जाएगी।