आगरालीक्स….., अंबेडकर विवि, आगरा के 48 बंद कोर्स को शुरू करने पर विवि प्रशासन पफैसला नहीं ले सका है। इसे लेकर मंगलवार से सपा छात्र सभा ने कुलपति प्रोपफेसर मोहम्मद मुजिम्मिल के आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया है। वे बंद कोर्स कोर्सों को शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में कुलपति का कहना है कि 48 कोर्स वर्ष 2009 में बंद किए गए थे। क्योंकि ये कोर्स यूजीसी से मान्य नहीं थे। इन कोर्सों को शुरू करने के लिए वर्ष 2011 में शासन ने गाइड लाइन जारी की थी। इसमें विवि स्तर पर कोर्स शुरू करने के लिए वित्तीय, यूजीसी से मान्य और मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने पर कोर्स शुरू करने के लिए पत्र भेजा जाना था। शासन से अनुमति मिलने के बाद कार्य परिषद में इन कोर्सों को शुरू करने का अंतिम पफैसला लिया जाना है। विवि के पास वित्तीय संसाधन सीमित है, इसलिए बंद कोर्स शुरू नहीं किए जा सकते हैं। 48 में से 5 कोर्स को शुरू करने के लिए पत्र जारी किया गया है। सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष आलोक यादव के नेतत्व में छात्र नेता धरना दे रहे हैं। उनकी वाटर कूलर लगाने की मांग मान ली गई है। एमएसडब्ल्यू पेपर लीक मामले में हरीपर्वत थाने में अप्रैल 2015 में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी जा चुकी है और बीएड रिजल्ट फर्जीवाडे में रिटायर जज से जांच कराई जा रही है।
Leave a comment