आगरालीक्स……. आगरा के अंबेडकर विवि के आईबीएस संस्थान की एमएससी फाइनल की छात्रा को हॉस्टल के बाहर निर्वस्त्र करने वाले आरोपी साथी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने डींग गेट मथुरा निवासी आरोपी नदीम कुरैशी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नदीम के खुलासे से पुलिस प्रशासन के होश उडे हुए हैं। नदीम का कहना है कि एमएससी फाइनल की छात्रा के साथ उसकी दोस्ती थी। वह उसके साथ ही रहती थी, इस दौरान उसके साथ नदीम ने किस करते हुए और कुछ आपत्तिजनक फोटो भी खिंचवा लिए थे। इसके बाद नदीम ने छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह उसे रात में बुलाने लगा, इसका विरोध करने पर कई बार मारपीट हो चुकी है। पिछले दिनों छात्रा ने कश्मीरी छात्रों के साथ मिलकर नदीम की पिटाई भी लगाई थी। इसके बाद नदीम ने छात्रा के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी। पांच जून को आरोपी नदीम ने छात्रा को हॉस्टल के बाहर बुलाया, क्योंकि नौ जून को अंतिम पेपर था, नदीम चाहता था कि छात्रा उसके साथ रहे, वह लव जिहाद के लिए छात्रा का इस्तेमाल करना चाहता था। इस मामले मे छ़ात्रा द्वारा आरोपी नदीम पर निर्वस्त्र करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
वहीं, नौ जून को उसने छात्रा के साथ लिए गए आपत्तिजनक पफोटो वायरल कर दिए। इसके तीन वीडियो भी वायरल हुए हैं। इसमें छात्रा को नशा कराकर पफोटो और वीडियो बनाया गया है।
बुधवार को आरोपी आईबीएस के एमएससी के छात्र नदीम कुरैशी को जेल भेज दिया।
Leave a comment