आगरालीक्स ..आगरा के डॉक्टर के आपरेशन के बाद 15 महीने की बच्ची सुनने के साथ बोल सकेगी, यह जन्म से सुन और बोल नहीं पाती थी लेकिन यह अब सामान्य बच्चों की तरह से ही बोल और सुन सकेगी।
आगरा के खंडेलवाल हॉस्पिटल, प्रतापपुरा के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ गौरव खंडेलवाल ने 15 महीने की बच्ची के दोनों कानों में एक साथ कॉक्लियर इम्प्लांट किया है, यह आपरेशन चार घंटे चला। यह रेयर आपरेशन है, जब एक साथ दोनों कानों में कॉक्लियर इम्प्लांट किया गया। अभी तक एक ही कान में काक्लियर इम्प्लांट किया जाता है, इससे बच्चों को पता नहीं चलता है कि आवाज कहां से आ रही है लेकिन दोनों कानो का कम उम्र में कॉक्लियर इम्प्लांट करने के बाद बच्चा सही तरह से सुनने के साथ बोल भी सकेगा, यह बच्ची बडी होगी तो कोई कह नहीं सकेगा कि इसे जन्म से सुनाई नहीं देता था और बोल भी नहीं पाती थी।