Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
DR. Pritinder Singh 2004 batch IPS first Police Commissioner of Agra, Full Detail #agra
आगरालीक्स ….आगरा के पहले पुलिस आयुक्त बने डॉ. प्रितिंदर सिंह, आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी का तबादला। एमबीबीएस करने के बाद आईपीएस बने डॉ. प्रितिंदर सिंह के बारे में जाने।

आगरा को पुलिस कमिश्नरेट बनाने के साथ ही पहले पुलिस आयुक्त की भी नियुक्ति कर दी है। शासन ने 2004 बैच के आईपीएस डॉ. प्रितिंदर सिंह को आगरा का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। वर्तमान में डॉ. प्रितिंदर सिंह जेल विभाग में आईजी के पद पर तैनात हैं। वे आगरा के पहले पुलिस आयुक्त हैं।
केशव कुमार चौधरी आगरा के पुलिस उपायुक्त
कमिश्नरेट प्रणाली में पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त की तैनाती की गई है। पहले पुलिस आयुक्त डॉ. प्रितिंदर सिंह हैं तो पुलिस उपायुक्त के पद पर केशव कुमार चौधरी को तैनात किया गया है।
एमबीबीएस के बाद सिविल सर्विस
जालंधर, पंजाब में 1975 में जन्मे डॉ. प्रितिंदर सिंह 2004 बैच के आईपीएस हैं, मेडिकल कॉलेज पटियाला से एमबीबीएस करने के बाद सिविल सर्विसेज में सलेक्ट हुए। वे आगरा में एएसपी और उसके बाद एसएसपी के पद पर रह चुके हैं।
पहली तैनाती थी आगरा में हुई
आईपीएस डॉ. प्रितिंदर सिंह की पहली तैनात एएसपी के पद पर आगरा में हुई, इसके बाद वे सितंबर 2015 से अप्रैल 2017 तक एसएसपी आगरा के पद पर तैनात रहे।
प्रभाकर चौधरी बने पीएसी सेनानाक
पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद आगरा में एसएसपी का पद समाप्त हो गया है। ऐसे में आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को पीएसी, सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है।