आगरालीक्स..आगरा के डॉ टंडन फैमिली विवाद में डॉ वैशाली टंडन थाना हरीपर्वत पहुंची, यहां उन्हें हाजिरी लगानी थी। बताया जा रहा है कि केस कानपुर रेंज में ट्रांसफर हो गया है।
डॉ कमलेश टंडन के बडे बेटे डॉ अमित टंडन और छोटे बेटे डॉ अनुराग टंडन में घर में सीसीटीवी को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि छह सितंबर 2019 को डॉ अमित टंडन ने सीसीटीवी लगाने से डॉ अनुराग टंडन को रोक दिया, इसे लेकर विवाद बढ गया। डॉ अमित टंडन ने अपने कर्मचारी राहुल से घर में लगे सीसीटीवी हटाने के लिए कहा, आरोप है कि डॉ अमित टंडन की पत्नी डॉ वैशाली टंडन ने डॉ अनुराग टंडन को पकड लिया और डॉ अमित टंडन ने उनके सिर पर रोड से तबाडतोड हमला किया। इससे डॉ अनुराग टंडन के सिर में फ्रैक्चर हो गया, उन्हें गंभीर हालत में पुष्पांजलि हॉस्पिटल के आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। डॉ अमित टंडन उनकी पत्नी डॉ वैशाली टंडन, कर्मचारी राहुल सहित पांच पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस दे रही दबिश, डॉ वैशाली टंडन हरीपर्वत थाने पहुंची
इस मामले में डॉ अमित टंडन को अरेस्ट करने के लिए पुलिस ने उनके बाग फरजाना स्थित हॉस्पिटल और घर पर दबिश दी लेकिन वे नहीं मिले। वहीं, हाईकोर्ट में हमले की आरोपी डॉ वैशाली टंडन को 23 दिसंबर से हर रोज थाना हरीपर्वत में हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं। सोमवार को डॉ वैशाली टंडन हरीपर्वत थाना पहुंची, यहां उन्हें हाजिरी लगानी थी, बताया जा रहा है कि केस कानपुर रेंज में ट्रांसफर हो गया है। वहीं, डॉ अमित टंडन ने समर्पण के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस को आशंका है कि डॉ अमित टंडन विदेश भाग सकते हैं, इसके लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा रहा है।