आगरालीक्स.. आगरा के एसएन की जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर और योगिता का मोबाइल मिल गया है, पुलिस ने रिमांड पर डॉ विवेक तिवारी के उरई स्थित आवास पर छानबीन की, इसमें कई अहम सुराग मिले हैं।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम की 18 अगस्त को हत्या कर दी गई थी, शव डौकी में मिला था, पुलिस ने हत्यारोपी उरई में मेडिकल अधिकारी मूल रूप से कानपुर निवासी डॉ विवेक तिवारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था, डॉ विवेक ने कई बार बयान बदले। पुलिस ने डॉ विवेक को मंगलवार की शाम को तीन दिन की रिमांड पर लिया है।
उरई में घर से मिली रिवॉल्वर और मोबाइल
पुलिस डॉ विवेक को अपने साथ उरई स्थित उसके आवास पर लेकर पहुंची, यहां उसके आवास से पुलिस को रिवॉल्वर मिली है, यह रिवॉल्वर वही बताई जा रही है, जिससे डॉ विवेक ने डॉ योगिता की हत्या की। इसके साथ ही घर से मोबाइल भी मिला है, यह मोबाइल डॉ योगिता का बताया जा रहा है। पुलिस शुक्रवार तक डॉ विवेक से रिमांड पर पुछताछ करेगी।
कानपुर लेकर जाएगी टीम
पुलिस डॉ विवेक को उनके घर कानपुर लेकर जाएगी, वहां भी पुलिस छानबीन करेगी, इसके साथ ही क्राइम सीन भी रीक्रिएट कराया जाएगा, पुलिस इस केस में सुबूत जुटाने में लगी हुई है, जिससे डॉ योगिता गौतम की हत्या करने वाले को सख्त सजा दिलवाई जा सके।