आगरालीक्स …आगरा रीजन में डीआरएम की पत्नी सहित पांच यात्रियों का राजधानी एक्सप्रेस से सामान चोरी हो गया। यात्रियों ने हंगामा किया, राजधानी एक्सप्रेस सुबह आगरा कैंट स्टेशन से रवाना हुई। इसके एक घंटे बाद सामान चोरी होने की जानकारी होने पर यात्रियों ने नॉन स्टॉप ट्रेन को मथुरा स्टेशन के आउटर पर चेन पुलिंग कर रोक दिया और हंगामा किया।
बेंगलुरु से निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस में डीआरएम भोपाल की पत्नी मनीता जैन
ए-2 कोच में सफर कर रहीं थी। ट्रेन सुबह साढे तीन बजे आगरा कैंट पहुंची, यहां से ट्रेन रवाना हुई, एक घंटे बाद साढे चार बजे डीआरएम भोपाल की पत्नी मनीता जैन को अपना पर्स चोरी होने जानकारी हुई। उन्होंने शोर मचा दिया, इस पर अन्य यात्री जग गए, उन्होंने अपना सामान देखा तो वह भी चोरी हो गया था।
कई यात्रियों का सामान चोरी
राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे कानून चरण पटनायक, एसी-3 में यश तिवारी, एसी-1 में प्रणर्व पांडेय, एस-3 में सफर कर रहीं जया भट्टाचार्य का भी सामान चोरी हो गया। ट्रेन में कई यात्रियों का सामान चोरी होने की जानकारी होने पर मनीजा जैन ने सुबह करीब साढ़े चार बजे चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया। उस समय राजधानी एक्सप्रेस मथुरा आउटर थी। ट्रेन के आउटर पर रुकते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया, उनका कहना था कि ट्रेन में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। एक महिला के गले से बदमाश चेन छीन कर ले गए। करीब एक घंटे तक यात्रियों ने हंगामा किया। इसके बाद सुबह साढे पांच बजे ट्रेन रवाना हुई। इस मामले में निजामुद्दीन जीआरपी में एफआइआर दर्ज करा दी गई है।
मोबाइल से लेकर ज्वैलरी हुई चोरी
डीआरएम की पत्नी मनीता जैन के दो मोबाइल, सात तोला सोने की ज्वैलरी, कानूनचरण पटनायक के बैग में कपड़े, पेनकार्ड सहित अन्य सामान था वह भी चोरी हो गया है। यश तिवारी के पर्स में मोबाइल, कान के झुमके, दस हजार रुपये थे, जबकि प्रणव पांडेय का पर्स
जया भट्टाचार्य के पर्स मूें तीस हजार रुपये थे, सोने की चेन, तीन मोबाइल थे, ये सभी चोरी हो गए हैं।
Leave a comment