आगरालीक्स…आगरा में कल ड्राई डे. बंद रहेंगी शराब की दुकानें. देशी—विदेशी शराब, बीयर, मॉडल शॉप सहित सभी बार रहेंगे बंद. डीएम ने जारी किए आदेश..
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगरा में भी सभी शराब, बीयर की दुकानों सहित बारों को बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है। जनपद की समस्त देशी/विदेशी मदिरा/बीयर/ मॉडल शॉप व भाँग की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा समस्त प्रकार के बार, एफएल-2, एफएल-2बी, सीएल-2, एफएल-2ए, बीडब्लू. एफएल- 2सी, एफएल- 2डी, एफएल-9/9ए, एल-1 की दुकानें एवं उनके बिक्री स्थान 26 जनवरी, 2023 (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर बन्द रखने का प्राविधान है।
जिलाधिकारी/लाईसेंस प्राधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी आबकारी अनुज्ञापन/दुकानें, प्रत्येक प्रकार के बार 26 जनवरी, 2023 (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर बन्द रखने के आदेश दिए हैं। इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये। इस बन्दी के सम्बन्ध में कोई भी प्रतिकर देय नहीं होगा। उन्होंने जनपद के समस्त आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का प्रभावी रूप से अनुपालन सुनिश्चित करायें, यदि कोई दुकान खुली हुई पायी गयी तो सम्बन्धित आबकारी निरीक्षक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।