DS College won the match by 10 wickets in the inter-college cricket tournament in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चल रहे अंतर—महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएस कॉलेज ने 10 विकेट से जीता मैच….उषा एजुकेशनल इन्स्टिट्यूट को मिला वॉक ओवर
आगरा कॉलेज,आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के पाँचवे दिन 5 मार्च को पहला मैच के एनपीजी कॉलेज भोगाँव और डीएस कॉलेज, अलीगढ के बीच खेला गया। जिसमें डीएस कॉलेज अलीगढ की टीम ने एक तरफ़ा मुक़ाबले में यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। डीएस कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया। अवधेश और तरुण की घातक गेंदबाज़ी के दम पर डीएस कॉलेज ने एनपीजी कॉलेज को 7.4 ओवरों में 37 रन पर सिमेट दिया। जिसके जवाब में डीएस कॉलेज ने बड़ी आसानी से 10 विकेट से यह मैच जीत लिया ।
दूसरा मैच उषा एजुकेशनल इन्स्टिट्यूट और राजकीय महाविद्यालय, खैर के बीच खेला जाना था परंतु ख़ैर की टीम मैदान पर नहीं पहुँची। जिसके फलस्वरूप उषा एजुकेशन इन्स्टिट्यूट को वॉक ओवर दे दिया गया। टूर्नामेंट का आयोजन आगरा कॉलेज के शरीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी डॉ० अमित रावत खेल संयोजक, आगरा कॉलेज द्वारा दी गयी। इस दौरान चयनकर्ता डॉ०ख्वाजा निसात हुसैन , आयोजन सचिव रवि शंकर सिंह, समस्त शरीरिक शिक्षा विभाग स्टाफ, डॉ० लोकेन्द्र चौहान, हेमराज चौहान, नितेश शर्मा, एवं धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे।
मीडिया समन्वयक डॉ अमित अग्रवाल के अनुसार कल रविवार को खेले जाने वाले 2 मैच में सुबह के सत्र में पूल ए में कृष्णा कॉलेज, आगरा और पीसी बाग्ला कॉलेज, हाथरस के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच भी पूल बी के जेएलएन, एटा व् पीडी कॉलेज, शिकोहाबाद के बीच खेला जाएगा।