छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रो. जेएम खुराना ने शनिवार को नए सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया व नियमों की घोषणा की। इस बार 28 मई से शुरू होगी और इसके एक सप्ताह के बाद 5 जून से ऑफलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। आगामी 15 जून तक ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किए जा सकेंगे और दाखिला प्रक्रिया 14 अगस्त तक चलेगी। पहली कटऑफ लिस्ट 25 जून को आएगी और कुल सात कटऑफ लिस्ट जारी की जाएंगी। यदि सात कटऑफ के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो इन्हें भरने के लिए और कटऑफ जारी करने पर निर्णय किया जाएगा।
बीएमएस, बीए (बीई), बीबीए (एफआइए) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी और 5 जून तक चलेगी। 14 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
विश्वविद्यालय के मीडिया कोऑडिनेटर डॉ. मलय नीरव ने बताया कि आवेदकों को दाखिला बेस्ट फोर विषयों (एक भाषा व तीन एकेडमिक विषयों) के आधार पर दिया जाएगा।
ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन के लिए सामान्य व ओबीसी कोटे के आवेदकों को 100 रुपये और अनुसूचित जाति-जनजाति व विकलांग श्रेणी के विद्यार्थियों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
डीयू की ओर से ऑफलाइन आवेदन के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं।
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, गार्गी कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, श्यामलाल कॉलेज व श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स हैं।
Leave a comment