DVVNL employee’s son spent Rs 50 lakh on customers in online betting
अलीगढ़लीक्स… (19 june ) । बिजली उपभोक्ताओँ के 50 लाख रुपये बिजली कर्मचारी के बेटे ने ऑनलाइन सट्टे में उड़ा दिए। पिता-पुत्र के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक मुश्त समाधान योजना का था कैश
बिजली वितरण खंड षष्ठम के उपकेंद्र अकराबाद में कैशियर के पद पर टीजी-2 मनोहर सिंह तैनात था। फरवरी माह से 15 अप्रैल तक चली एक मुश्त समाधान योजना के तहत करीब 52 लाख रुपये से जमा हुआ। कैशियर ने रुपये डिवीजन कार्यालय में जमा नहीं किये।
पांच चेक बाउंस भी हुए
बाद में कैशियर के पुत्र ने डिवीजन कार्यालय में पांच चेक जमा भी कराए, लेकिन सभी बाउंस हो गए।
जांच टीम हुई थी गठित
इसके बाद एसई राघवेंद्र सिंह ने एसडीओ ललतेश यादव, सौरभ अग्रवाल व लेखाकार की टीम गठित कर जांच कराई थी। जांच में 50 लाख 44 हजार 467 रुपये बिजली बिल डिवीजन कार्यालय में जमा न किया जाना पाया जाने पर कैशियर व पुत्र पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
बेटे ने खुद के खाते में जमा कराया था कैश
जांच में पता चला कि रुपये कैशियर के पुत्र ने खुद के खाते में जमा कर लिए, उसने कोरोना काल में पचास लाख रुपये का ऑनलाइन सट्टा खेला और सारा धन हार गया, जब डिवीजन कार्यालय से राशि जमा करने का दबाव बना तो फर्जी चेक दे दिया था।