Monday , 24 February 2025
Home एजुकेशन Education News: Hindustan Campus is providing better higher education along with better placement.. These courses are available, admission process is going on…#agranews
एजुकेशन

Education News: Hindustan Campus is providing better higher education along with better placement.. These courses are available, admission process is going on…#agranews

आगरालीक्स….शारदा ग्रुप का हिंदुस्तान कैंपस विज्ञान, तकनीक, प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशंस के क्षेत्र में दे रहा बेहतर उच्च शिक्षा के साथ बेहतर प्लेसमेंट..ये पाठ्यक्रम उपलब्ध, प्रवेश प्रकिया जारी

अगर आप विज्ञान, तकनीक, प्रबंधन या कंप्यूटर एप्लीकेशंस के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वर्णिम भविष्य की इबारत लिखना चाहते हैं तो आपके लिए शारदा ग्रुप के हिंदुस्तान कैंपस से बेहतर कुछ भी नहीं..

शैक्षिक उत्कृष्टता की विरासत से जुड़िए..
सबसे पहली बात यह कि फरह, मथुरा स्थित शारदा समूह के हिंदुस्तान केंपस में प्रवेश लेते ही आपको शैक्षिक उत्कृष्टता की स्वर्णिम विरासत से जुड़ने का सुअवसर मिलेगा। इस विरासत में शारदा समूह के विभिन्न संस्थानों से निकले 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राएँ शामिल हैं जो वर्तमान में देश-विदेश की जानी-मानी मल्टीनेशनल कंपनियों और प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर अपनी सेवाएँ प्रदान कर हिंदुस्तान की मेधा का परचम लहरा रहे हैं। इनमें 35 हजार से अधिक विद्यार्थी हिंदुस्तान कैंपस से निकले हैं और नामी-गिरामी कंपनियों में कार्यरत हैं। वहीं 13 हजार युवा विभिन्न देशों में प्रसिद्ध मल्टीनेशनल कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।

बेहतर उच्च शिक्षा के साथ बेहतर प्लेसमेंट का सिलसिला निरंतर जारी
उल्लेखनीय है कि विगत 28 वर्षों से हिंदुस्तान केंपस विज्ञान, तकनीक, प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशंस के क्षेत्र में बेहतर उच्च शिक्षा के साथ बेहतर प्लेसमेंट भी अनवरत प्रदान कर रहा है। उत्कृष्ट आधारभूत सुविधाओं और ‘परिणाम आधारित शिक्षा’ के लिए हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को प्रतिष्ठित “नैक ए प्लस ग्रेड” प्रदान किया जा चुका है।

90 फ़ीसदी से अधिक विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
आगरा-दिल्ली हाईवे पर 29 एकड़ से भी अधिक भूमि में फैले हिंदुस्तान कैंपस के विशाल परिसर में हिंदुस्तान कॉलेज आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले 85 फीसदी से भी अधिक विद्यार्थियों को पिछले 12 वर्षों से शानदार प्लेसमेंट मिल रहा है। इससे एक पायदान आगे बढ़ते हुए सत्र 2023-24 में 90 फीसदी से भी अधिक विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिल चुका है।

औसत पैकेज है सवा पाँच लाख रुपए
प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों में बी.टेक (सी.एस) ब्रांच के तन्मय गर्ग को 24 लाख रुपए प्रति वर्ष का सर्वाधिक पैकेज शामिल है। प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों का औसत पैकेज लगभग सवा पाँच लाख रुपए वार्षिक है। वहीं वॉलमार्ट में आईटी मैनेजर निकिता मल्होत्रा, ब्लैक रॉक में डायरेक्टर तुषार सरन, मास्टर कार्ड में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर मारिया अफजल, नेट स्केलर में सीनियर प्रिंसिपल सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहित प्रकाश सक्सेना और स्नोफ्लेक में सीनियर मैनेजर अंकिता फैंसी सहित तमाम युवा ऐसे भी हैं जो 1.5 से 4.5 करोड़ रुपए तक का वार्षिक पैकेज लेकर विश्व स्तर पर हिंदुस्तान कैंपस की आभा बिखेर रहे हैं।

हर वर्ष 300 से अधिक लीडिंग कॉरपोरेट्स को यहाँ मिलते हैं ‘होनहार’
हिंदुस्तान कैंपस में हर वर्ष 300 से अधिक लीडिंग कॉर्पोरेट्स के साथ ग्लोबल कंपनियाँ केंपस प्लेसमेंट के लिए विजिट करती हैं। वे शैक्षिक रिकार्ड, साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन सहित विभिन्न माध्यमों से अपने लिए होनहार प्रतिभाओं की खोज करती हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को विशिष्ट तैयारी कराई जाती है। हिंदुस्तान कैंपस में अध्ययन के दौरान हर ब्रांच के हेड ऑफ दी डिपार्टमेंट के साथ उच्च शिक्षित फैकल्टी मेंबर्स द्वारा विभिन्न कंपनियों की कार्यशैली, वैश्विक माँग और तकनीकी दक्षता के विभिन्न पहलुओं के संबंध में प्रशिक्षित विद्यार्थी अपने जब्बे, ज्ञान, आत्मविश्वास और क्रियाशीलता से सहज ही सबका दिल जीत लेते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल सरीखे ब्रांड देते हैं रोजगार
हिंदुस्तान कैंपस से निकले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़कर रोजगार प्रदान करने वाले टॉप मोस्ट ब्रांड्स और रिक्रूटर्स में विश्व प्रसिद्ध माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजन, फ्लिपकार्ट, इंफोसिस, टीसीएस, ऐडीफाई, एचडीएफसी लाइफ, 1टू1 हेल्प, एचसीएल, पालोअल्टो, जसपे, सोपरा बैंकिंग, जैमिनी सॉल्यूशंस, प्लैनेट स्पार्क, प्रॉपर्टी पिस्टल, कौमवाल्ट, एलटी, विप्रो, हुंडई और फिजर्व इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

ये पाठ्यक्रम उपलब्ध, प्रवेश प्रकिया जारी
हिंदुस्तान कैंपस में सत्र 2024- 25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। आप कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सीएसई (डाटा साइंस), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, बायोटेक्नोलॉजी या केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं ईसीई (वीएलएसआई डिजाइन) से आप एमटेक कर सकते हैं। अगर आप प्रबंधन के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो फाइनेंस, मार्केटिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, ऑपरेशंस मैनेजमेंट या इंटरनेशनल बिजनेस में आप एमबीए कर सकते हैं। एमसीए की डिग्री के लिए आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, डीबीए, वेब डिजाइनर्स, क्लाउड आर्किटेक्ट या डाटा साइंटिस्ट में से कोई भी एक क्षेत्र चुन सकते हैं।

यही नहीं तेजी से उभरते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में तकनीकी व गैर तकनीकी छात्रों के हित में शुरू किए गए भारत के पहले अनूठे पाठ्यक्रम का हिस्सा आप भी बन सकते हैं, जो MASAI के सहयोग से चलाए जाने वाला कार्यक्रम है। तो देर मत कीजिए..याद रखिए..आपका एक सही कदम साकार करेगा आपके सपने हमें आपके भविष्य की परवाह है हम हैं आपके अपने.

हिंदुस्तान कैंपस के अमेजिंग टीचर्स और प्लेसमेंट सेल का धन्यवाद, जिनकी वजह से मैंने अपना लक्ष्य हासिल किया और मुझे पहला प्लेसमेंट ही टेलनोड कंपनी में 09 लाख रुपए वार्षिक का मिल सका।”

  • ओवैस रजा
    बीटेक (सीएस)

Related Articles

एजुकेशन

Agra News: Scholarship cum entrance examination 2025 for students from class 2 to class 11 in JDN International School, Agra

आगरालीक्स…आगरा के JDN इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 2 से कक्षा 11 तक...

एजुकेशन

Agra News: Annual festival celebrated in Anuj Public School. Meritorious children were honored by giving them certificates and medals…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के अनुज पब्लिक स्कूल में मना वार्षिक उत्सव. बच्चों ने महाकुंभ...

एजुकेशन

Agra News: There will be tight security during UP board exams. If mobiles are banned then entry will not be allowed without ID…#agranews

आगरालीक्स… आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान होगी कड़ी सुरक्षा. मोबाइल...

एजुकेशन

Agra News: DM issued guidelines regarding UP board examinations in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर डीएम ने जारी की गाइडलाइंस....

error: Content is protected !!