Agra News: Dead body of 21 year old B.Sc student found in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 21 साल के बीएससी स्टूडेंट की लाश मिली. घर से बाजार जाने के लिए निकला था…
आगरा में एक 21 साल के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र की लाश कुएं में मिली है. वह घर से बाजार जाने के लिए निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. बाद में परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो उसकी लाश एक कुएं के अंदर मिली. पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यहां का है मामला
मामला थाना किरावली के गांव पुरामना का है. यहां का 21 साल का हष्ज्र्ञ कुमार पुत्र हरप्रिसाद बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था. परिजनों के अनुसार वह घ्ज्ञर से मंगलवार को साइकिल से बाजार जाने की कह कर गया था लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. चिंतित परिजनों ने आधी रात को उसकी तलाश की तो तलाश करते समय उसका शव एक कुएं के अंदर मिला.