Eight coaches of Bandra – Terminus Jodhpur Suryanagari Express train derailed, Help line number
नईदिल्लीलीक्स ….सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, सुबह सुबह हुआ हादसा, राहत और बचाव कार्य जारी। हेल्पलाइन नंबर जारी.
बांद्रा टमिर्नल जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के सोमवार सुबह 3.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास बोमदरा सेक्शन में आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। ये सभी स्लीपर कोच हैं, डिब्बे पटरी से उतरने के बाद ट्रेन रुक गई। ट्रेन के अन्य कोच में बैठे यात्री भी उतर आए और यात्रियों को बाहर निकाला गया। जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी गई है।
कोई हताहत नहीं
सीपीआरओ का कहना है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
यात्री ने बताया, ट्रेन के अंदर आ रही थी कंपन की आवाज
एक यात्री ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से ट्रेन के रवाना होने के कुछ देर बाद ही कंपन की आवाज सुनाई दी, इसके दो तीन मिनट बाद ट्रेन रुक गई। नीचे उतरकर देखा तो स्लीपर कोच के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे।
रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
जोधपुर के लिए 02912654979, 02912654993, 02912624125