ताजगंज क्षेत्र के बरौली अहीर में एक आठवीं के छात्र से बदमाशों से संपर्क किया। उसे 20 हजार रुपये का लालच देकर चार वर्षीय रवि को अपने साथ गांव से बाहर लाने के लिए कह दिया, छात्र रवि को अपने साथ खेलने के बहाने ले आया। वहां से बदमाश छात्र और रवि को अपने साथ लेकर जाने लगे, इसी बीच अरनोटा में एक्सीडेंट हो गया। इस पर स्थानीय लोग पहुंच गए, उन्हें देश बदमाश भाग खडे हुए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और घायल आठवीं का छात्र एसएन में भर्ती है।
Leave a comment