
एत्मादपुर ब्लॉक के बरहन के नगला सुखदेव में पफर्जी वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद लोगों ने घरों की छत से पथराव कर दिया। इसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया और एक महिला और उनकी बेटी के चोट आई है।
मतपेटिका में पानी डालने की कोशिश
खंंदौली ब्लॉक के गांव पर्वतपुर में मतपेटिका में पानी डालने की कोशिश की, पानी डालने के आरोप में प्रधान के बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नगला नीम में प्रत्याशियों के समर्थक भिड गए।
Leave a comment