आगरालीक्स…(12 January 2022 Agra News)आगरा में एक गूंज हेल्प फाउंडेशन ने बस्तियों के लोगों के लिए किया कोविड अवेयरनेस कार्यक्रम, सेनेटाइजर, दवा और मास्क के साथ अन्य उपहार भी बांटे…
हाथ साफ रखें, मास्क लगाएं, कोरोना से बचाव के उपाय सुझाए
हाथों को साफ रखें और मास्क लगाएं। एक दूसरे से बातचीत करते समय दो गज की दूरी बनाएं रखें। कुछ ऐसे ही सुझावों के साथ एक गूंज हेल्प फाउंडेशन द्वारा खंदारी क्षेत्र की बस्ती के लोगों के लिए कोविड अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बस्ती के लोगों को सेनेटाइजर, मास्क, आवश्यक दवाएं, गर्म कपड़े, व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मिठाई व खाद्य सामग्री भी बांटी।
वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित
फाउंडेशन की संस्थापिका कोकिला गर्ग ने सभी लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने व स्वच्छ रहने की सलाह देते हुए बचाव के उपाए भी सुझाए। कहा घर में सीलन न रहने दें। कपड़े सूरज की रोशनी में सुखाएं और कुछ देर धूप में भी बैठें। वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित किया। बताया कि कोविड के कारण बंद चल रहे बस्तियों के स्कूलों को भी जल्दी प्रारम्भ किया जाएगा। छोटे बच्चों के चेहरे सर्दी के मौसम में नए स्वेटर पाकर खिले नजर आए। इस अवसर पर मुख्य रूप से माल्विका, तन्मय, अनुराधा व पुष्पा मौजूद थीं।