आगरालीक्स …लोकसभा चुनावों की घोषणा कल होगी, चुनाव आयोग 16 मार्च को दोपहर तीन बजे प्रेसवार्ता करेगा। पिछले चुनाव सात चरण में हुए थे और आगरा में दूसरे चरण में चुनाव हुआ था।
चुनाव आयोग ने टवीट किया है कि 16 मार्च को दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा, इसके साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों की तिथि की घोषणा की जाएगी। चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं लोकसभा चुनाव के साथ इन राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा की जाएगी।