Agra News : Air Dinning may be in Shahjahan Park Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में शाहजहां गार्डन में एयर डायनिंग के साथ ताजमहल देख सकेंगे। एडीए ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल के लिए बिड आमंत्रित की है। ( Air Dinning in Agra )
आगरा में एयर डायनिंग पर एक वर्ष से काम चल रहा है लेकिन एयर डायनिंग शुरू नहीं हो सका है। अब नए सिरे से एयर डायनिंग पर काम शुरू हुआ है। इसके लिए पहले यमुना किनारा स्थित चंद्रशेखर पार्क चयनित किया गया था लेकिन वहां नाला होने के कारण कोई फर्म एयर डायनिंग के लिए तैयार नहीं हुई। ऐसे में अब शाहजहां पार्क में एयर डायनिंग पर विचार चल रहा है। शाहजहां पार्क में एयर डायनिंग शुरू होने से पर्यटक हरियाली के बीच हवा में लजीज व्यंजन का आनंद लेने के साथ ही ताजमहल देख सकेंगे।
एडीए ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल आमंत्रित किए
एडीए ने एयर डायनिंग के साथ ही ग्यारह सीढ़ी पार्क पर थीम पार्क और मनोरंजन पार्क विकसित करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल आमंत्रित किए हैं। प्री बिड की अंतिम तिथि 28 मार्च है।