आगरालीक्स… आगरा में आपके रिश्तेदार और विदेशी मेहमान ताजमहल का दीदार करने के लिए आ रहे हैं, पूछें कि टिकट कितने रुपये का है तो जान लीजिए, ताजमहल सहित अन्य स्मारकों की प्रवेश टिकट बढा दी गई है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने एक और बी श्रेणी वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों के प्रवेश टिकट के रेट बढा दिए हैं। आगरा में एक श्रेणी में ताजमहल आगरा किला, फतेहपुर सीकरी आते हैं। भारतीयों के लिए प्रवेश टिकट 40 रुपये और विदेशी सैलानियों के लिए 600 रुपये कर दिया। ताजमहल का दीदार सबसे महंगा रहेगा, यहां विदेशी पर्यटकों को आगरा विकास प्राधिकरण का 500 रुपये और भारतीयों को 10 रुपये का पथकर अलग से चुकाना होगा। इससे ताजमहल पर भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1100 रुपये का प्रवेश टिकट लेना होगा। अभी ताजमहल की टिकट भारतीयों के लिए 40 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये थी।
रामबाग का प्रवेश शुल्क भी बढा
बी श्रेणी में अकबर का मकबरा, मरियम का मकबरा, एत्माद्दौला का मकबरा, महताब बाग,
– रामबाग आते हैं। बी श्रेणी के 11 स्मारकों में भारतीयों को 25 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 300 रुपये का टिकट खरीदना होगा। एएसआई महानिदेशक ऊषा शर्मा ने एक अगस्त को स्मारकों का प्रवेश टिकट दर बढ़ाने की अधिसूचना जारी की, इसे बुधवार सुबह से लागू कर दिया जाएगा।
छूट भी दी जाएगी
ताज, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार में टिकट खरीदने पर कैशलेस भुगतान पर पांच रुपये प्रति टिकट और विदेशी पर्यटकों को प्रति टिकट 50 रुपये की छूट मिलेगी। इसी तरह विशिष्ट श्रेणी में अतिरिक्त सुविधाओं वाले टिकट पर नकद रहित भुगतान में 800 रुपये और नकदी पर 850 रुपये चुकाने होंगे।
इसी तरह बी श्रेणी के 11 स्मारकों में भी भारतीयों को प्रति टिकट पांच रुपये और विदेशी पर्यटकों को 50 रुपये प्रति टिकट की छूट कैशलेस भुगतान में मिलेगी। बी श्रेणी में अतिरिक्त सुविधाओं वाले टिकट के लिए 400 रुपये नकद भुगतान पर और 350 रुपये कैशलेस पर टिकट खरीदा जा सकेगा।
फाइल फोटो