आगरालीक्स.. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा के लिए चंबल से पानी लाने को कहा है, ऐसे में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अरिदमन सिंह ने चंबल के पानी को लेकर बडा खुलासा किया है। उनका कहना है कि चंबल के पानी का 10 पफीसद हिस्सा ही यूपी को मिल रहा है, यह बढ जाए तो आगरा की प्यास बुझाई जा सकती है। मंगलवार को भदावर हाउस स्थित आवास पर पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने कहा कि चंबल का 90 फीसद पानी मध्य प्रदेश और राजस्थान इस्तेमाल कर रहा है। यूपी में 10 फीसद ही पानी आता है, पानी के बंटवारे की समीक्षा होनी चाहिए। जिससे यूपी और खासतौर से आगरा को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।
अभी लिया जा रहा 450 क्यूसेक पानी
पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के चंबल के पानी का इस्तेमाल करने के निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अभी चंबल डाल परियोजना के तहत 450 क्यूसेक पानी लिया जाता है। इसके लिए 26 मीटर और 31 मीटर पर पम्प सेट लगा रखे हैं। गर्मियों की पानी की जरूरत बढ जाती है, जलस्तर गिरने लगता है। ऐसे में चंबल का ज्यादा पानी इस्तेमाल के लिए लिया जाना चाहिए।
Leave a comment