Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Man tries to extort money from businessman in Agra, arrest #agranews
आगरालीक्स ….आगरा में कारोबारी से रंगदारी मांगने के लिए बाउंसर लेकर पहुंचा शातिर, डाक्टर के साथ कर चुका है तीन लाख की धोखाधड़ी,पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
आगरा के दयालबाग निवासी वासु अग्रवाल का पुष्पांजलि सीजंस में आफिस है, उनका दवा का काम है और आंख संबंधी बीमारी और चर्म रोग की दवाओं की ट्रेडिंग करते हैं। गुरुवार को वे अपने आफिस में थे, तभी एक युवक आया, उसने कहा कि बाहर साहब बैठे हुए हैं बुला रहे हैं। कारोबारी वासु अग्रवाल का आरोप है कि वह बाहर निकले तो एक बिना नंबर की गाड़ी खड़ी हुई थी, उसमें एक लाल बत्ती और साथ में बाउंसर थे।

कारोबारी को शक्तिवर्धक दवाएं बेचने के आरोप में जेल भेजने की धमकी
बिना नंबर की सफारी में बैठे युवक ने खुद को अमित चौधरी बताते हुए कहा कि वह भारतीय मजदूर संघ का अध्यक्ष है, कारोबारी का आरोप है कि वह धमकाने लगा कहा कि शक्तिवर्धक दवाओं के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हो पुलिस से कहकर जेल भिजवा दुंगा नहीं तो 50 हजार रुपये दो और हर महीने 10 हजार रुपये देने हैं, इसके बाद ही काम कर पाओगे।
दवा कारोबारी ने बुला ली पुलिस, खुल गया मामला
दवा कारोबारी वासु अग्रवाल की धमकी से डरे नहीं, उन्होंने खुद ही 112 नवंबर पर फोन कर दिया। कुछ देर में ही पुलिस आ गई, पुलिस अमित चौधरी को थाने ले आई, यहां पूछताछ में मामला खुल गया।
जेल भेजा गया अमित चौधरी
थाना न्यू आगरा के प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल का मीडिया से कहना है कि पूछताछ में मामला खुल गया, शातिर अमित चौधरी रुनकता का रहने वाला है। वह 600 रुपये में एक ड्राइवर और 800 800 रुपये में चार बाउंसर लेकर आया था, अमित चौधरी इसी तरह से लोगों से रंगदारी वसूलता है। किसी को फूड इंस्पेक्टर तो किसी को भारतीय मजदूर संघ का पदाधिकारी बताता है, उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया। इसमें सामने आया है कि अमित चौधरी ने ताजगंज क्षेत्र की डॉ. आचमन शर्मा के साथ तीन लाख की ठगी की थी, उस पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज है, पुलिस ने अमित चौधरी को शुक्रवार को जेल भेज दिया।