आगरालीक्स…(Agra news 29 April 2021) ..आगरा से पांच बार के पूर्व विधायक विजय सिंह राणा का निधन हो गया, जय हास्पिटल के संचालक की प्रभा हास्पिटल में इलाज के दौरान थमी सांस।
आगरा में मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। पांच बार विधायक रह चुके विजय सिंह राणा का घर पर ही इलाज चल रहा था, उनका गुरुवार को निधन हो गया। वहीं, जय हास्पिटल के संचालक कुंवर उदयवीर सिंह को प्रभा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनका निधन हो गया।
एसएन के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पीपी माथुर का निधन
एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ पीपी माथुर का आगरा के बाद जयपुर के अस्पताल में इलाज चला, उनका भी निधन हो गया।