Extramarital affair in Agra : Woman lodge FIR against her husband & his girlfriend #agra
आगरालीक्स…..आगरा में एक्सट्रामैरिटल अफेयर के मामले में मुकदमा दर्ज। शादीशुदा युवक की कैफे में युवती से हुई जान पहचान, वाटस एप और वीडियो कॉल के बाद मामला इस हद तक पहुंचा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

आगरा के सदर क्षेत्र का रहने वाला युवक रोडवेज में कांट्रेक्ट पर काम करता है, उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। युवक की पत्नी का आरोप है कि एक साल पहले पति की एक साइबर कैफे में युवती से मुलाकात हुई, युवती ने एक हजार रुपये मांगे। युवती के पति ने अनजान युवती को एक हजार रुपये दे दिए, इसके बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी।
युवती के साथ रहने लागा युवक
युवती और युवक के बाद दोस्ती हो गई, इसके बाद वह युवती के साथ रहने लगा। आरोप है कि जब पति का युवती के घर जाने का विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी, घर का खर्चा देना बंद कर लिया, इससे मामला और बढ़ता गया।
वीडियो कॉल कर दिखाया
आरोप है कि पति ने पत्नी की पिटाई की और वीडियो कॉल कर अपनी प्रेमिका को दिखाया। इस मामले में युवती ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।