आगरालीक्स….(24 July 2021 Agra News) आगरा में तहसील कर्मियों एवं जरूरतमंदों के लिए दिए फेस शील्ड. कोरोना से बचाव में होंगे सहायक
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा द्वारा एसडीएम सदर लक्ष्मी एन को तहसील कर्मियों एवं जरूरतमंदों के लिए शनिवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए फेस शिलड सदर तहसील कार्यालय में दी गई. इस दौरान प्रशासन से संबंधित कुछ समस्याओं को एसडीम के समक्ष रखा गया. उन्हें शीघ्र ही निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया. विनय कामरा ने बताया युवा व्यापार मंडल द्वारा पहले भी नेत्र जांच शिविर सदर तहसील के कांफ्रेंस हॉल में लगाया गया था एवं आगे भी इस तरीके का जनहित में अन्य कैंप एवं अन्य संभव मदद युवा व्यापारियों द्वारा प्रशासन के साथ की जाएगी.